India ने United Nation में China को दिया झटका बड़ा, बना ECOSOC का सदस्य | वनइंडिया हिंदी

2020-09-15 678

Taking to Twitter early Tuesday, TS Tirumurti, permanent representative of India to the United Nations, said that India has been elected as a member of the United Nation’s Commission on Status of Women (UNCSW), a body of the Economic and Social Council (ECOSOC).Watch video,

भारत ने चीन को बड़ा झटका दिया है. चीन को मात देते हुए आर्थिक और सामाजिक परिषद यानी ECOSOC की संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में भारत को चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इसकी जानकारी दी है. टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रतिष्ठित ECOSOC निकाय में भारत ने सीट जीती है. भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (CSW) का सदस्य चुना गया है.देखें वीडियो

#India #ECOSOC #China

Videos similaires